गुरुवार, 10 नवंबर 2016

उम्मीद

मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है-
' उम्मीद ' !!
जो एक प्यारी सी 'मुस्कान' देकर...
कानों में धीरे से कहती है-
" सब अच्छा होगा !! "
" All is well.!"

              

करेन्सी

..देखा,
ऐसे ही बन्द हो जाएगी इक दिन ..देखा,
ऐसे ही बन्द हो जाएगी इक दिन करेन्सी सांसो की भी और समय सीमा भी नहीं मिलेगी...
..खरीद ले *खुशियाँ* कुछ मुफ्त की मुस्कानों से,
यही वो चीज है जो गायब नहीं होती कभी दुकानों से। सांसो की भी और समय सीमा भी नहीं मिलेगी...
..खरीद ले *खुशियाँ* कुछ मुफ्त की मुस्कानों से,
यही वो चीज है जो गायब नहीं होती कभी दुकानों से।

keep 3 words

When you start your day
keep 3 words in your pocket :
Try / True / Trust

Try- for better future,
True - with your work,
Trust - in god.

आँखे तालाब नहीँ

कमाल है ना........
आँखे तालाब नहीँ फिर भी भर आती हैँ
दुश्मनी बीज नही ,फिर भी बोयी जाती है,
होठ कपड़ा नही, फिर भी सिल जाते हैँ,
किस्मत सखी नही फिर भी रुठ जाती है,
बुद्वि लोहा नही, फिर भी जंग लग जाती है,
आत्मसम्मान शरीर नहीं
.................फिर भी घायल हो जाता है
और
इन्सान मौसम नही, फिर भी बदल जाता है........

बुधवार, 9 नवंबर 2016

पूर्णविराम

...कभी हँसते हुए छोड़ देती ये जिंदगी...
...कभी रोते हुए छोड़ देती ये जिंदगी...
...न पूर्णविराम सुख में,,,
...न पूर्णविराम दुःख में,,,
...बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी..!!!!!!
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो
क्या लेकर जाना है साथ मे
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तों को बनाए रखो..!

          

सुन्दर पुष्प

     *यदि सफलता एक सुन्दर पुष्प है तो विनम्रता उसकी सुगन्ध।*
     *जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना कि, आपकी मंजिल का रास्ता, लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे*
        *"अच्छी सोच"*
          *"अच्छा विचार"*
              *"अच्छी भावना"*
     *मन को हल्का करता है!*
    
  
         *  मुस्कराते रहो  *

मुस्कुराओ

मुस्कुराओ..... क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”