*तमीज़....तहज़ीब....अदब.....*
*जीवन......में बोलती है...!!*
*लाख छुपाए इन्सान पर....*
*शख़्सियत..निशान छोड़ती है...!!*
शुभ वाणी सुभाषितानि प्रेरक प्रसंग धार्मिक पथप्रदर्शक नैतिक कथन Good morning evening night messages wishes for birthday. Moral teachings devotional religious
*तमीज़....तहज़ीब....अदब.....*
*जीवन......में बोलती है...!!*
*लाख छुपाए इन्सान पर....*
*शख़्सियत..निशान छोड़ती है...!!*
*परखता तो वक्त है,*
*कभी हालात के रूप मे ,*
*कभी मजबूरीयों के रूप मे,*
*भाग्य तो बस आपकी*
*काबिलियत देखता है !*
*जीवन में कभी किसी से,*
*अपनी तुलना मत करों*
*आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है ।*
आज का अति सुंदर सवाल और उतना ही सुंदर जवाब:-
✍..एक व्यक्ति ने भगवन से पुछा,,
"""...तुझे कैसे रिझाऊं मैं,,
""...कोई वस्तु नहीं ऐसी जिसे तुझ पर चढाऊं मैं...!!
""भगवान ने उत्तर दिया""
""...संसार की हर वस्तु तुझे मैनें दी है।।
""...तेरे पास अपनी चीज सिर्फ तेरा "अहंकार" है,,
"""...जो मैनें नहीं दिया..""
""..उसी को तूं मेरे "अर्पण" कर दे,,,
""तेरा जीवन सफल हो जाएगा"
"कर्म" एक ऐसा रेस्टोरेंट है ,
जहाँ ऑर्डर देने की
जरुरत नहीं है
हमें वही मिलता है जो
हमने पकाया है।
जिंदगी की बैंक में जब
" प्यार " का " बैलेंस "
कम हो जाता है
तब " हंसी-खुशी " के
चेक बाउंस होने लगते हैं।
इसलिए हमेशा
अपनों के साथ
नज़दीकियां बनाए रखिए ।
गन्ने में जहाँ गाँठ होती है वहां रस नहीं होता जहाँ रस होता है वहाँ गाँठ नहीं होती। बस जीवन भी ऐसा ही है- यदि मन में किसी के लिये नफरत की गाँठ होगी तो हमारा जीवन भी बिना रस का बन जायेगा !!
प्रेम से भरी हुईं *" आँखें "*
*" श्रद्धा "* से झुका हुआ सर,
सहयोग करते हुऐ *" हाथ "*,
सन्मार्ग पर चलते हुए *" पाँव "*
और सत्य से जुडी हुई *" जीभ "*,
*ईश्वर को बहुत पसंद है ।*
” पक्के हुए फल की तीन पहचान होती है… एक तो वह नर्म हो जाता है दूसरे वह मीठा हो जाता है तीसरे उसका रंग बदल जाता है… ”
” इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान होती है… पहली उसमें नम्रता होती है… दूसरे उसकी वाणी मे मिठास होता है और तीसरे उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है….. ”