*अजीब रिश्ता हैं मेरा ऊपर वाले के साथ*
*जब भी मुसीबत आती हैं*
*न जाने किस रूप मे आता हैं*
*हाथ पकड़ कर पार लगा देता हैं*
*मैं उसके सामने सर झुकाता हूँ*
*वो सबके के सामने मेरा सर उठाता हैं*
शुभ वाणी सुभाषितानि प्रेरक प्रसंग धार्मिक पथप्रदर्शक नैतिक कथन Good morning evening night messages wishes for birthday. Moral teachings devotional religious
सोमवार, 7 नवंबर 2016
रिश्ता
एक आदत
*किस्मत की एक आदत है कि*
*वो पलटती जरुर है और जब पलटती*
*है, तब सब पलटकर रख देती है।*
*इसलिये अच्छे दिनों मे अहंकार*
*न करो और खराब समय में*
*थोड़ा सब्र करो......!!*
ऐ परिंदे!!
ऐ परिंदे!!
यूँ ज़मीं पर बैठकर क्यों
आसमान देखता है..
पंखों को खोल, क्योंकि,
ज़माना सिर्फ़ उड़ान देखता है !!
लहरों की तो फ़ितरत ही है
शोर मचाने की..
लेकिन मंज़िल उसी की होती है, जो नज़रों से तूफ़ान देखता है !!
"स्वाद" और "विवाद"
*"स्वाद" और "विवाद"*
*दोनो को छोड़ देना चाहिए*
*"स्वाद" छोड़ो तो*
*शरीर को फायदा,*
*"विवाद" छोड़ो तो*
*संबंधों को फायदा।*
*मस्त रहे .व्यस्त रहे व स्वस्थ रहे*
◻ *Good evening *◽
बहते हुए पानी
विचार बहते हुए पानी की तरह है,
यदि हम उसमे "गन्दगी" मिलाएंगे,
तो वह नाला बन जायेंगे..
और
यदि "सुंगध" मिला देंगे तो वही
विचार"गंगाजल"बन जायेगा...!
Good morning
शनिवार, 5 नवंबर 2016
अच्छे व्यवहार
❝अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक
मूल्य भले ही न हो
लेकिन
अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को
खरीदने की शक्ति रखता है❞
❝जिंदगी की परीक्षा में
कोई नम्बर नहीं मिलते
लोग आपको दिल में
जगह दे दे तो समझ
लेना आप पास हो गये❞
*मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ , हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !*
*मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं , जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !*
*भरोसा ” ईश्वर ” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे !*
*मगर , भरोसा अगर ” खुद ” पर है ,तो ईश्वर वही लिखेगा , जो आप चाहोगे !!!*
रेस्टोरेंट
"कर्म" एक ऐसा रेस्टोरेंट है ,
जहाँ ऑर्डर देने की
जरुरत नहीं है
हमें वही मिलता है जो
हमने पकाया है।
जिंदगी की बैंक में जब
" प्यार " का " बैलेंस "
कम हो जाता है
तब " हंसी-खुशी " के
चेक बाउंस होने लगते हैं।
इसलिए हमेशा
अपनों के साथ
नज़दीकियां बनाए रखिए ।