जितना वक़्त हम मुश्किलों के आने पर फ़िक्र में गँवा देते है
उतना अगर उसको हल करने में लगा दे तो मुश्किल रहेगी ही नहीं l...
शुभ वाणी सुभाषितानि प्रेरक प्रसंग धार्मिक पथप्रदर्शक नैतिक कथन Good morning evening night messages wishes for birthday. Moral teachings devotional religious
शनिवार, 7 जनवरी 2017
मुश्किल
शनिवार, 31 दिसंबर 2016
विधाता
'' भगवान महावीर जी '' कहते हैं .....
पल में अमिर हैं ; पल में फकिर हैं;
अच्छे करम कर ले बंदे;
ये तो बस तकदीर हैं !!!
जो कुछ मिला हैं तुझे तेरा करम हैं ;
तुने बहुत कमाया , ये तेरा भरम हैं
ये तो विधाता कि खिंची लकीर हैं
पल में अमिर हैं; पल में फकिर है!!!
इंसान
मैदान से हारा हुआ इंसान
फिर से जीत सकता हैं
पर
मन से हारा हुआ इंसान
कभी नहीं जीत सकता..।।
पाँव में छाला
*जो मुस्कुरा रहा है,*
उसे दर्द ने पाला होगा...,
*जो चल रहा है,*
उसके पाँव में छाला होगा...,
बिना संघर्ष के इन्सान
चमक नहीं सकता, यारों...,
जो जलेगा उसी दिये से तो,
उजाला होगा...।
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016
तमीज़
बडों से बात करने का तरीका
आपकी " तमीज़ " बताता है.
और
छोटों से बात करने का तरीका
आपकी " परवरिश ".
अपने शब्दों में ताकत डालें आवाज मे नहीं,
क्योंकि
बारिश से फूल उगते है, बाढ़ से नहीं ....!!
विश्वास
पढने में *'सेकंड*" लगता है सोचने मे *"मिनट"* लगता है
समझने मे *"दिन"* लगता है
*और*
साबित करने मे
पूरी जिन्दगी लग जाती है
वो है...✍
*|विश्वास|*
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016
Time
Time has no holiday.. Dreams have no expiry date.. And life has no pause button...!
Live it.. Love it..
Enjoy each and every moment of your life....!!
Save only those memories which gives twinkle in your eyes... Not wrinkles on your face...!!