'' भगवान महावीर जी '' कहते हैं .....
पल में अमिर हैं ; पल में फकिर हैं;
अच्छे करम कर ले बंदे;
ये तो बस तकदीर हैं !!!
जो कुछ मिला हैं तुझे तेरा करम हैं ;
तुने बहुत कमाया , ये तेरा भरम हैं
ये तो विधाता कि खिंची लकीर हैं
पल में अमिर हैं; पल में फकिर है!!!
शुभ वाणी सुभाषितानि प्रेरक प्रसंग धार्मिक पथप्रदर्शक नैतिक कथन Good morning evening night messages wishes for birthday. Moral teachings devotional religious
शनिवार, 31 दिसंबर 2016
विधाता
इंसान
मैदान से हारा हुआ इंसान
फिर से जीत सकता हैं
पर
मन से हारा हुआ इंसान
कभी नहीं जीत सकता..।।
पाँव में छाला
*जो मुस्कुरा रहा है,*
उसे दर्द ने पाला होगा...,
*जो चल रहा है,*
उसके पाँव में छाला होगा...,
बिना संघर्ष के इन्सान
चमक नहीं सकता, यारों...,
जो जलेगा उसी दिये से तो,
उजाला होगा...।
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016
तमीज़
बडों से बात करने का तरीका
आपकी " तमीज़ " बताता है.
और
छोटों से बात करने का तरीका
आपकी " परवरिश ".
अपने शब्दों में ताकत डालें आवाज मे नहीं,
क्योंकि
बारिश से फूल उगते है, बाढ़ से नहीं ....!!
विश्वास
पढने में *'सेकंड*" लगता है सोचने मे *"मिनट"* लगता है
समझने मे *"दिन"* लगता है
*और*
साबित करने मे
पूरी जिन्दगी लग जाती है
वो है...✍
*|विश्वास|*
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016
Time
Time has no holiday.. Dreams have no expiry date.. And life has no pause button...!
Live it.. Love it..
Enjoy each and every moment of your life....!!
Save only those memories which gives twinkle in your eyes... Not wrinkles on your face...!!
बुधवार, 28 दिसंबर 2016
ख्वाहिशें
"रास्ते कहा खत्म होते हैं,
ज़िन्दगी के इस सफ़र में;
मंजिल तो वही है
जहाँ ख्वाहिशें थम जाये"..
जीवन का सत्य
*जीवन का सत्य*
दिल में "बुराई" रखने से बेहतर है, कि "नाराजगी" जाहिर कर दो ।
जहाँ दूसरों को "समझाना" कठिन हो, वहाँ खुद को समझ लेना ही बेहतर है ।
"खुश" रहने का सीधा सा एक ही "मंत्र" है, कि "उम्मीद" अपने आप से रखो, किसी और से नहीं..।✍
*••●‼अपना ख़याल रखना‼●••*
मंगलवार, 27 दिसंबर 2016
रिश्ते
रिश्ते हमेशा "तितली" जैसे होते है
जोर से पकड़ो तो "मर" जाते है
छोड़ दो तो "उड़" जाते हैं
और प्यार से पकड़ो तो उँगलियों पर
अपना "रंग" छोड़ जाते है..
जिंदगी की सुंदरता इस बात मैं नहीं है कि हम कितने खुश रहते है,
बल्कि इस बात मैं है कि कितने लोग हमसे खुश रहते है.....
नमस्ते
"पहली नमस्ते *परमात्मा* को,
जिन्होंने हमें बनाया है".
"दूसरी नमस्ते *माता पिता* को,
जिन्होंने हमें
अपनी गोद में खिलाया है".
"तीसरी नमस्ते *गुरुओं* को,
जिन्होंने हमको
वेद और ज्ञान सिखाया है".
"चौथी और सबसे महत्वपूर्ण नमस्ते
*"आप को"*
"जिन्होंने हमें अपने साथ
जुड़े रहने का मौका दिया है.
सौभाग्य
"भाग्य उन्ही पर मेहरबान होता है
जो बाँहें चढाकर अपने कंधो को
कष्ट देने को तैयार रहते है"
"परिश्रम सौभाग्य की जननी है "
देने के लिये "दान"
लेने के लिये "ज्ञान"
और
त्यागने के लिए "अभिमान"
सर्वश्रेष्ठ है
निभाना
*सम्बन्ध को जोड़ना*
*एक कला है,*
*लेकिन*
*"सम्बन्ध को निभाना"*
*एक साधना है*
*जिंदगी मे हम कितने सही और कितने गलत है, ये सिर्फ दो ही शक्स जानते है..*
*"ईश्वर "और अपनी "अंतरआत्मा"*
*और हैरानी की बात है कि दोनों नजर नहीं आते...!*
तालमेल
"हमारी सभी उँगलियाँ लंबाई में बराबर नहीं होती हैं, लेकिन जब वह मुड़ जाती हैं तो बराबर दिखती हैं।"
"इसी प्रकार यदि हम किन्हीं परिस्थितियों में थोड़ा सा झुक जाते हैं या तालमेल बिठा लेते हैं तो जिंदगी बहुत ही आसान व आनंदित हो जाती है।"
अनुभव
अनुमान गलत हो सकता है पर
अनुभव कभी गलत नहीं होता
क्योंकि अनुमान हमारे मन की
कल्पना है और अनुभव हमारे
जीवन की सीख है जिसे हर पल
हर दम हम जीते है।
हँसते रहिये हंसाते रहिये
सदा मुस्कुराते रहिये
दो तरह के दोस्त
*जीवन मे दो तरह के दोस्त ज़रूर बनाएं ..*
☝एक ' कृष्ण ' के जैसे, जो आपके लिए लड़ेंगे नहीं, पर ये 'सुनिश्चित ' करेंगे की जीत आप की ही हो ।*
*और ..*
दुसरा ' कर्ण ' की तरह जो आप के लिए तब भी लड़े..जब आपकी हार सामने दिख रही हो।*
Impossible
*"Impossible"* को
गौर से देखो , वो खुद कहता है
*""I m Possible""*
बस, देखने का नजरिया बदल दो और
नामुमकिन को मुमकिन करो।
"उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
"नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
*Be positive...Be Happy*
*Believe in yourself*
आदमी
*आदमी*
"साधनो" से नही "साधना" से महान बनता है।
"भवनो" से नही "भावना" से महान बनता है।
"उच्चारण" से नही " उच्च - आचरण" से महान बनता है।
जिस इंसान के कर्म
अच्छे होते है......
उस के जीवन में कभी
अँधेरा नहीं होता......
रविवार, 25 दिसंबर 2016
कर्ज
प्रशंसा चाहे कितनी करो किन्तु,
अपमान सोच समझ कर करना चाहिये.!
क्योकि,
अपमान वो कर्ज है जो हर कोई,
अवसर मिलने पर ब्याज सहित चुकाता
अवश्य है..!!
हौसला
*" गीता "*मे लिखा है ,
निराश मत होना ,
कमजोर तेरा वक्त है ,
" तु " नहि ।
'ज़िन्दगी' में कभी किसी 'बुरे दिन' से सामना हो जाये तो . . .
इतना 'हौसला' जरूर रखना -
*'दिन' बुरा था. . .* *ज़िन्दगी' नहीं.....*
हौसलें व विश्वास
*डाली से टूटा फूल फिर से*
*लग नहीं सकता है*
*मगर*
*डाली मजबूत हो तो उस पर *
*नया फूल खिल सकता है*
*उसी तरह ज़िन्दगी में *
*खोये पल को ला नहीं* *सकते*
* मगर *
*हौसलें व विश्वास से*
*आने वाले हर पल को*
*खुबसूरत बना सकते हैं*
पतवार
मत भूलो *श्री श्याम* नाम को,
जाना भव सागर पार है..
जीवन है छोटी सी नैया,
*श्याम* नाम पतवार है..
Imperfections
There's no need to be perfect to *inspire others*. Let *others get inspired* by how you *deal* with your imperfections..!!
"Be *positive*... Think *positive*." "
गूँगे
*किसी इंसान की खूबियों पर तो*
*सब खामोश रहते हैं*
*चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तो*
*गूँगे भी बोल पड़ते हैं*
भूलकर तो देखों.
*हर चीज वही मिल जाती है,*
*जहाँ वो खोयी हो,*
*लेकिन,*
*विश्वास वहाँ कभी नही मिलता,*
*जहाँ एक बार खो जाता है....*
... ...
*""..जो कल था उसे भूलकर तो देखों..""*
*""...जो आज है उसे जीकर तो देखों..""*
*""आने वाला पल खुद "संवर" जायेगा""*
स्मरण
```जो “प्राप्त” है वो ही “पर्याप्त” है ।
इन दो शब्दों में सुख बेहिसाब हैं।।
जो इंसान “खुद” के लिये जीता है उसका एक दिन “मरण” होता है..
पर जो इंसान”दूसरों”के लिये जीता है
उसका हमेशा “स्मरण” होता है ।।```
लोग बुरे नहीं होते..
* आज का महान विचार *
*लोग बुरे नहीं होते...*
*बस जब आपके मतलब के नहीं होते..*
*तो बुरे लगने लगते है...॥*
*समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,*
*जीनी है जिंदगी तो आगे देखो....*
*हम भी वहीं होते हैं,*
*रिश्ते भी वहीं होते हैं*
*और रास्ते भी वहीं होते हैं*
*बदलता है तो बस...*
*समय, एहसास, और नज़रिया...!*
शनिवार, 24 दिसंबर 2016
वसीयत
*"रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,*
*"लेकिन मुस्कुराने से...*
*पराये भी अपने हो जाते हैं !*
*"मुझे वो रिश्ते पसंद है,*
*"जिनमें " मैं " नहीं " हम " हो !!*
*"इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,*
*"उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..!!*✍
परवाह
*उनकी 'परवाह' मत करो,*
*जिनका 'विश्वास'*
*"वक्त" के साथ बदल जाये..*
*'परवाह'*
*सदा 'उनकी' करो;*
*जिनका 'विश्वास' आप पर*
*"तब भी" रहे'*
*जब आप का "वक्त बदल" जाये.*
प्रयत्नों की उंचाई
*"जहाँ प्रयत्नों की उंचाई"*
*"अधिक होती हैं"*
*"वहाँ नसीबो को भी"*
*"झुकना पड़ता हैं"*
*"मेरे दोस्त"*
*परिवर्तन से डरना*
*और संघर्ष से कतराना,*
*मनुष्य की सबसे बड़ी*
*कायरता है !*
*जीवन का सबसे बड़ा गुरु*
*वक्त होता है,*
*क्योंकि जो वक्त सिखाता है*
*वो कोई नहीं सीखा सकता !*
*"GOOD MORNING"*
*"सुप्रभात"*
*"आपका दिन मंगलमय हो"*
गुरुवार, 22 दिसंबर 2016
मुश्किल
हमेशा खुश
रहना चाहिए,
क्योंकि
परेशान होने से
कल की मुश्किल
दूर नही होती
बल्कि....
आज का सुकून
भी चला जाता
है !!
अच्छे कर्म
⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜
*दीपक बोलता नहीं उसका*
*प्रकाश परिचय देता है ।*
*ठीक उसी प्रकार...*
*आप अपने बारे में कुछ न बोलें,*
*अच्छे कर्म करते रहे*
*वही आपका परिचय देगे...!!!*
अपेक्षा
*नेकी करिए और उसे हमेशा के लिए भूल जाइए । अपेक्षा दुःख का कारण है । किसी से अपेक्षा मत रखिए।*
आलपिन
आलपिन सारे कागज़ को
जोड़कर रखना
चाहती है
लेकिन वह हर कागज़ को
चुभती है
इसी प्रकार जो व्यक्ति
परिवार समाज व् देश
को जोड़कर रखना
चाहता है वह लोगो की
आँखों में चुभता है
बदल जाते हैं
दिल से लिखी बातें
दिल को छू जाती हैं
ये अक्सर अनोखी
बात कह जाती हैं
कुछ लोग मिलकर
बदल जाते हैं
और
कुछ लोगों से मिलकर
जिन्दगी बदल जाती है.
सुकून
*_खूबसूरत पंक्तियाँ_*
स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है,
और
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं
किसी ने क्या खूब कहा है-
*ना खुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ फिर भी मैं ना जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ....*
शुभ प्रभात
अच्छी बात
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो
बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है *एक एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगा...*!
स्पीड ब्रेकर
स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो गति धीमी करने से झटका नहीं लगता उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो. . . शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नही लगते. . . चलते रहिए ।
बुधवार, 21 दिसंबर 2016
अहंकार
*घमंड* और *पेट*
जब ये दोनों बढतें हैं..
तब *इन्सान* चाह कर भी
किसी को गले नहीं लगा सकता..
जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूँद
हज़ारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है...
...उसी प्रकार...
*मनुष्य* *का* *अहंकार*
*भी अच्छे से अच्छे संबंधों को बर्बाद कर देता है"*
निश्चय
एक '‘ इच्छा '’ से
कुछ नहीं बदलता,
एक ‘' निर्णय ’' से
थोडा कुछ बदलता है
लेकिन
एक '‘ निश्चय ’' सब
कुछ बदल देता है....
सुप्रभात
लोग बुरे नहीं होते.
*लोग बुरे नहीं होते...*
*बस जब आपके मतलब*
*के नहीं होते....*
*तो बुरे लगने लगते है...॥*
*समझनी है जिंदगी*
*तो पीछे देखो,*
*जीनी है जिंदगी को*
*तो आगे देखो .....*
*हम भी वहीं होते हैं,*
*रिश्ते भी वहीं होते हैं*
*और रास्ते भी वहीं होते हैं*
*बदलता है तो बस.....*
*समय, एहसास, और नज़रिया...!!"*
दो रास्ते
*हर व्यक्ति को*
*परमात्मा सुबह दो रास्ते देते है*
*पहला*
*उठिए और अपने मनचाहे*
*सपने पुरे कीजिये*
*दुसरा*
*सोते रहिये और मनचाहे*
*सपने देखते रहिये*
*जीवन आपका*
*निर्णय आपका*
समय बहाकर ले जाता है
⛱⛱⛱⛱⛱⛱⛱⛱⛱⛱
*"समय बहाकर* ले जाता है
*नाम और निशान*...
कोई *हम* में रह जाता है
कोई *अहम* में रह जाता है..
बोल मीठे ना हों तो *हिचकियाँ* भी नहीं आती....
*घर बड़ा हो या छोटा*,
अगर *मिठास* ना होंतो *इंसान* क्या....
..... *चींटियां* भी नहीं आती"...!!!
छाया
*मानव कितने भी प्रयत्न कर ले*
*अंधेरे में छाया*
*बुढ़ापे में काया*
*और*
*अंत समय मे माया*
*किसी का साथ नहीं देती*
*कर्म करो तो फल मिलता है*,
*आज नहीं तो कल मिलता है।*
*जितना गहरा अधिक हो कुँआ,*
*उतना मीठा जल मिलता है ।*
*जीवन के हर कठिन प्रश्न का,*
*जीवन से ही हल मिलता है।*
*""सदा मुस्कुराते रहिये""*
चाहत
*हँसना और हँसाना कोशिश*
है मेरी ,
*हर कोई खुश रहे, यह चाहत*
है मेरी ,
*भले ही मुझे कोई याद करे*
या ना करे ,
*लेकिन हर अपने को याद*
करना आदत है मेरी
Five *benefits* of Accepting the Change
Five *benefits* of *Accepting the Change* :
1. Become more *flexible*.
2. Scope of *improvement*.
3. Create new *opportunities*.
4. Relaxed & *calm mind*.
5. Stay more *Positive*..!!
*"Be Aware... Take Care."*
*बदलाव को स्वीकार* करने के पाँच फायदे :
1. *स्वभाव* में लचीलापन।
2. *सुधार* की गुंज़ाइश।
3. नये *अवसर* का निर्माण।
4. *मानसिक* शांत।
5. अधिक *सकारात्मक* बनते है॥
शुभ प्रभात
सोमवार, 19 दिसंबर 2016
ताकत
..
*हर किसी के अन्दर अपनी*
*"ताकत"और अपनी"कमज़ोरी"*
*होती है...*
*"मछली"जंगल मे नही दौड़*
*सकती और"शेर"पानी मे राजा*
*नही बन सकता.....!!*
*इसलिए*
*"अहमियत"*
*सभी को देनी चाहिये*....
✍
*मन की आंखो से*
*प्रभु का दीदार करो*
*दो पल का है अन्धेरा*
*बस सुबह का *इन्तजार करो*
*क्या रखा है*
*आपस के बैर मे ए यारो*
*छोटी सी है ज़िंदगी बस*
*हर किसी से प्यार करो...*
¸.•*""*•.¸
.........✍
☘
क्या खूब कहा है
*क्या खूब कहा है*
*मत सोच रे बन्दे*
*इतना ज़िन्दगी के*
*बारे में...*
*जिसने ये ज़िंदगी दी है*
*उसने भी तो*
*कुछ सोचा ही होगा तेरे बारे मे*..
*सुप्रभात*ै*
*मत सोच रे बन्दे*
*इतना ज़िन्दगी के*
*बारे में...*
*जिसने ये ज़िंदगी दी है*
*उसने भी तो*
*कुछ सोचा ही होगा तेरे बारे मे*..
शनिवार, 17 दिसंबर 2016
आँख
*✍बड़ी सीख~*
*```आँख दुनिया की हर एक चीज देखती है, मगर जब आँख के अन्दर कुछ चला जाए तो उसे नहीं देख पाती.....```*
*```बिल्कुल इसी तरह इंसान दूसरे के गलती तो देखता है पर अपनी गलती उसे नजर नही आती है।```*
इल्म
*इंसान" की पहचान "अदब"* *से होती है "इल्म" से नहीं.-*
*क्योंकि*
*"इल्म" तो शैतान के पास भी था, पर वह अदब से महरूम था।*
वाह
*दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है,*
*" वाह.." *
*जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते हैं,*
*तब ना सिर्फ आप अपने अहंकार को तोड़ते है,*
*बल्कि एक दिल भी जीत लेते है..!*
संगत
*नेक लोगों की संगत से*
*हमेशा भलाई ही मिलती हे,*
*क्यों कि*.....
*हवा जब फूलो से गुज़रती हे तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे*…!
नफरतों में क्या रखा ह
*" नफरतों में क्या रखा हैं ..,*
*मोहब्बत से जीना सीखो..,*
*क्योकि*
*ये दुनियाँ न तो हमारा घर हैं ...*
*और ...*
*न ही आप का ठिकाना ..,*
*याद रहे ! दूसरा मौका सिर्फ कहानियाँ देती हैं , जिन्दगी नहीं ... "*
*दीपक बोलता नहीं उसका*
*प्रकाश परिचय देता है ।*
*ठीक उसी प्रकार...*
*आप अपने बारे में कुछ न बोलें,*
*अच्छे कर्म करते रहे*
*वही आपका परिचय देगे...!!!*
अदब
*इंसान" की पहचान "अदब"* *से होती है "इल्म" से नहीं.-*
*क्योंकि*
*"इल्म" तो शैतान के पास भी था, पर वह अदब से महरूम था।*
सत्कर्म ही जीवन है।
नदी का पानी मीठा होता है क्योंकि
वो पानी देती रहती है।
सागर का पानी खारा होता है क्योंकि
वो हमेशा लेता रहता है।
नाले का पानी हमेशा दुर्गंध देता है क्योंकि
वो रूका हुआ होता है।
यही जिंदगी है
देते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे।
लेते रहोगे तो खारे लगोगे।और
अगर रुक गये तो सबको बेकार लगोगे।
निष्कर्ष : सत्कर्म ही जीवन है।
बंधन
"बंधन" हमेशा "दुख" देता हैं
और
"संबंध" हमेशा "सुख" देता हैं
हमारा आप से और आपका हम से
"संबंध" हैं, कोई "बंधन" नही हैं.
सुन्दर सुबह का मीठा मीठा नमस्कार..
ना कोई राह़ आसान चाहिए,,,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,,,
एक चीज माँगते रोज भगवान से,, सब लोगों के चेहरे पे हर पल,,,
प्यारी सी मुस्कान चाहिये !!!
आभास
आनंद" एक "आभास" है
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है...
दु:ख" एक "अनुभव" है
जो आज हर एक के पास है...
फिर भी जिंदगी में वही "कामयाब" है
जिसको खुद पर "विश्वास" हे..!!
गुरुवार, 15 दिसंबर 2016
विरोध
समर्थन और विरोध केवल
विचारों का होना चाहिये..
किसी व्यक्ति का नहीं..
क्योंकि अच्छा व्यक्ति भी
गलत विचार रख सकता है..
और किसी बुरे व्यक्ति का भी
कोई विचार सही हो सकता है..
चेहरे पर हँसी
*जो व्यक्ति किसी दूसरे के चेहरे पर हँसी और जीवन में ख़ुशी लाने की क्षमता रखता है..*
*_ईश्वर उसके चेहरे से कभी हँसी और जीवन से ख़ुशी कम नहीं होने देता।_*
दिल
खुशियाँ बाँटने से बढ़ती हैं और
दुःख बाँटने से कम होता है।
.
दोस्तों सिर्फ एक दिल ही है जो
बिना आराम किये सालों काम करता है..
इसे हमेशा #खुश रखिए
चाहे ये आपका हो या
आपके अपनों का।
बुधवार, 14 दिसंबर 2016
तहज़ीब
*तमीज़....तहज़ीब....अदब.....*
*जीवन......में बोलती है...!!*
*लाख छुपाए इन्सान पर....*
*शख़्सियत..निशान छोड़ती है...!!*
काबिलियत
*परखता तो वक्त है,*
*कभी हालात के रूप मे ,*
*कभी मजबूरीयों के रूप मे,*
*भाग्य तो बस आपकी*
*काबिलियत देखता है !*
*जीवन में कभी किसी से,*
*अपनी तुलना मत करों*
*आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है ।*
सुंदर जवाब
आज का अति सुंदर सवाल और उतना ही सुंदर जवाब:-
✍..एक व्यक्ति ने भगवन से पुछा,,
"""...तुझे कैसे रिझाऊं मैं,,
""...कोई वस्तु नहीं ऐसी जिसे तुझ पर चढाऊं मैं...!!
""भगवान ने उत्तर दिया""
""...संसार की हर वस्तु तुझे मैनें दी है।।
""...तेरे पास अपनी चीज सिर्फ तेरा "अहंकार" है,,
"""...जो मैनें नहीं दिया..""
""..उसी को तूं मेरे "अर्पण" कर दे,,,
""तेरा जीवन सफल हो जाएगा"
मंगलवार, 13 दिसंबर 2016
"कर्म" एक ऐसा रेस्टोरेंट ह
"कर्म" एक ऐसा रेस्टोरेंट है ,
जहाँ ऑर्डर देने की
जरुरत नहीं है
हमें वही मिलता है जो
हमने पकाया है।
जिंदगी की बैंक में जब
" प्यार " का " बैलेंस "
कम हो जाता है
तब " हंसी-खुशी " के
चेक बाउंस होने लगते हैं।
इसलिए हमेशा
अपनों के साथ
नज़दीकियां बनाए रखिए ।
नफरत की गाँठ
गन्ने में जहाँ गाँठ होती है वहां रस नहीं होता जहाँ रस होता है वहाँ गाँठ नहीं होती। बस जीवन भी ऐसा ही है- यदि मन में किसी के लिये नफरत की गाँठ होगी तो हमारा जीवन भी बिना रस का बन जायेगा !!
ईश्वर को बहुत पसंद है
प्रेम से भरी हुईं *" आँखें "*
*" श्रद्धा "* से झुका हुआ सर,
सहयोग करते हुऐ *" हाथ "*,
सन्मार्ग पर चलते हुए *" पाँव "*
और सत्य से जुडी हुई *" जीभ "*,
*ईश्वर को बहुत पसंद है ।*
पक्के हुए फल
” पक्के हुए फल की तीन पहचान होती है… एक तो वह नर्म हो जाता है दूसरे वह मीठा हो जाता है तीसरे उसका रंग बदल जाता है… ”
” इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान होती है… पहली उसमें नम्रता होती है… दूसरे उसकी वाणी मे मिठास होता है और तीसरे उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है….. ”
अपना क्या है
*मनुष्य का अपना क्या है ?*
*जन्म :-* दुसरो ने दिया
*नाम :-* दुसरो ने रखा
*शिक्षा :-* दुसरो ने दी
*रोजगार :-* दुसरो ने दिया और
*शमशान :-* दुसरे ले जाएंगे
तो व्यर्थ में घमंड किस बात पर करते है लोग
विचार
_*कोयल* अपनी भाषा बोलती है,_
_इसलिये *आज़ाद* रहती हैं._
_किंतु *तोता* दूसरे कि भाषा बोलता है,_
_इसलिए पिंजरे में जीवन भर_
_*गुलाम* रहता है._
_अपनी *भाषा,*_
_अपने *विचार* और_
_*"अपने आप"* पर विश्वास करें..!
ताकत
*हर किसी के अन्दर अपनी*
*"ताकत"और अपनी"कमज़ोरी"*
*होती है...*
*"मछली"जंगल मे नही दौड*़
*सकती और"शेर"पानी मे राजा*
*नही बन सकता.....!!*
*इसलिए*
*"अहमियत"*
*सभी को देनी चाहिये.
.
सपनो को सच बनान
मेहनत लगती है
सपनो को सच बनाने मे
हौसला लगता है
बुलन्दियों को पाने मे
बरसो लगते है जिन्दगी बनाने मे
ओर जिन्दगी फिर भी कम पडती है
रिश्ते निभाने मे.
सोमवार, 12 दिसंबर 2016
जीभ
..
सब जानते हैं जीभ में एक भी हड्डी नहीं होती।
फिर भी कमाल की बात ये है
की
ये आपकी सारी हड्डियां तुड़वाने की ताकत रखती है।
सकारात्मक विचार
दूध को दुखी करो तो दही बनता है|
दही को सताने से मक्खन बनता है|
मक्खन को सताने से घी बनता है|
दूध से महंगा दही है,दही से महंगा मक्खन है,और मक्खन से महंगा घी है|
किन्तु इन चारों का रंग एक ही है सफेद|
इसका अर्थ है बाऱ- बार दुख और संकट आने पर भी जो इंसान अपना रंग नहीं बदलता,समाज में उसका ही मूल्य बढ़ता है|
*दूध* उपयोगी है किंतु एक ही दिन के लिए, फिर वो *खराब* हो जाता है....!!
*दूध* में एक बूंद *छाछ* डालने से वह
*दही* बन जाता है जो केवल दो और दिन *टिकता* है....!!
*दही* का मंथन करने पर *मक्खन* बन जाती है, यह और तीन दिन टिकता है....!!
*मक्खन* को उबालकर *घी* बनता है, *घी* कभी खराब नहीं होता....!!
एक ही दिन में बिगड़ने वाले *दूध* में कभी नहीं बिगड़ने वाला *घी* छिपा है....!!
इसी तरह आपका *मन* भी अथाह *शक्तियों* से भरा है, उसमें कुछ *सकारात्मक विचार* डालो अपने आपको *मथो* अर्थात *चिंतन* करो....अपने *जीवन* को और *तपाओ* और तब देखना
*आप कभी हार नहीं मानने वाले सदाबहार व्यक्ति बन जाओगे....!!*
www.sayshubh.blogspot.com