Beautiful lines
*किसी रिश्ते में निखार, सिर्फ अच्छे समय में हाथ मिलाने से नहीं आता...........,*
*बल्कि ......*
*नाज़ुक समय में हाथ थामने से आता है...*
......
*कुछ लोग "ज़िन्दगी" होते हैं,*
*कुछ लोग "ज़िन्दगी" में होते हैं.....*
*कुछ लोगों से "ज़िन्दगी" होती है,*
*"पर"*
*कुछ "लोग होते हैं" तो "जिंदगी"होती है._*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें