"बंधन" हमेशा "दुख" देता हैं
और
"संबंध" हमेशा "सुख" देता हैं
हमारा आप से और आपका हम से
"संबंध" हैं, कोई "बंधन" नही हैं.
सुन्दर सुबह का मीठा मीठा नमस्कार..
ना कोई राह़ आसान चाहिए,,,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,,,
एक चीज माँगते रोज भगवान से,, सब लोगों के चेहरे पे हर पल,,,
प्यारी सी मुस्कान चाहिये !!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें