शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016

छलांग

'एक बुज़ुर्ग से किसी ने कहा तुम्हें *ईश्वर पर बहुत यक़ीन है,*  
तो ऊँचे पहाड़ पर चढ़ कर *छलांग* लगा दो
देखते हैं कि तुम्हारा ईश्वर तुम्हें *बचाता है कि नहीं ?*

बुज़ुर्ग ने बहुत सुंदर जवाब दिया....

ये ईश्वर का काम है
कि *मुझे आज़माये,*
यह मेरा काम नही
कि मैं अपने *ईश्वर को आज़माऊ*".

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें