दीया माटी का हो
या फिर सोने का
ये महत्व की बात नहीं है
परन्तु अंधेरे में प्रकाश
कितना देता है
ये महत्वपूर्ण बात है
उसी तरह कौन
गरीब है या अमीर
ये महत्व की बात नहीं
वक़्त पे कौन मददगार
बनता है ये महत्वपूर्ण बात है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें