बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

दर्दनाक

"राधे
"मौत" ने "जिंदगी" से एक सवाल पूछा:-
"क्या बात है की सभी लोग मुझसे नफरत करते है!
और तुमसे "प्रेम",,,,,?
"जिन्दगी" ने जबाब दिया:-
"क्योंकि मैं एक "खूबसूरत" / "सुनहरा झूठ" हूँ!
"और तुम एक "दर्दनाक" / "पीड़ादायक सच्चाई" हो!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें