मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

कैसे रहते थे

एक *नौजवान* ने अपने *दादा* से पूछा कि.... "दादा जी आप लोग पहले कैसे रहते थे ??
न कोई टेक्नोलॉजी , न जहाज, न कंप्यूटर, न गाड़ियां, न मोबाइल ।"

दादा जी ने जवाब दिया कि.. "जैसे तुम लोग आजकल रहते हो....
*न पूजा, न पाठ, न दया, न धरम, न लज्जा, न शरम* "।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें