मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

सिकंदर

   "ऊँचा उठने के लिए पंखों की
ज़रुरत केवल पक्षियों को ही पड़ती है..
मनुष्य तो जितना विनम्रता से झुकता है ।
          उतना ही ऊपर उठता है...
     बस दिलों को जीतना ही मकसद रखना.
          वरना दुनिया जीतकर भी
    सिकंदर खाली हाथ ही गया था l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें