पंछी अपने पैरो के कारण
जाल में फँसते हैं....
परन्तु इंसान अपनी
जुबान के कारण....!
ऊँचा उठने के लिए
पंखों की ज़रुरत केवल
पक्षियों को ही पड़ती है....
मनुष्य तो जितना विनम्रता से
झुकता है
उतना ही ऊपर उठता है...!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें